हरियाणा कौशल रोजगार निगम प्राइवेट सेक्टर एक्सपीरियंस रजिस्ट्रेशन

Topic Covered :- haryana kaushal rojgar Private Experience Register, kaushal Rojgar Registration, HKRN New Update, Haryana Kaushal Rojgar Private Experience Registration,


HKRN :- हरियाणा कौशल रोजगार निगम की नई अपडेट के अनुसार अभी प्राईवेट सेक्टर मैं एक्सपीरियंस वाले भी पंजीकरण कर पाएंगे तो चलिए जानते है पूरी अपडेट । 

जैसा की आप सभी को पता है जब से कौशल रोजगार पोर्टल आया है तभी से इसमें सिर्फ गवर्नमेंट एक्सपीरियंस वालों का ही पंजीकरण हो रहा है लेकिन गवर्नमेंट की अब नई अपडेट के अनुसार प्राइवेट सेक्टर एक्सपीरियंस वाले भी अपना पंजीकरण कर पाएंगे।


हाल ही में कौशल रोजगार के तहत ALM के 462 पदों पर वैकेंसी निकली थी जिसकी लास्ट डेट 10 तारीख थी। उसमे साफ साफ बताया गया था की जिसके पास किसी भी गवर्नमेंट एक्सपीरियंस नहीं है वह भी अपना इसमें पंजीकरण कर सकते हैं और इस पोस्ट को अप्लाई कर सकते हैं 


आप सभी को बता दें अभी जो भी कौशल रोजगार में नई वैकेंसी आएंगी वह इसी प्रकार से आएंगी और उसमें मेंशन किया जाएगा कि प्राइवेट सेक्टर वाले इसको अप्लाई कर सकते हैं या नहीं और कौशल रोजगार पोर्टल में एक अलग से ऑप्शन दिया गया है वैकेंसी जॉब का उसी में नई वैकेंसी का नोटिफिकेशन देखने को हमें मिलेगा।


कौशल रोजगार की नई और लेटेस्ट अपडेट समय समय पर पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप @kaushalrojgar से भी जोड़ सकते हैं। लिंक नीचे दिया गया हैं।

Official website:- click Here
Registration :- Click Here


Post a Comment

Previous Post Next Post