हरियाणा सरकार :- स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने घर-घर शौचालय बनवाने के लिए अभियान चलाया था इस अभियान के तहत अधिकतर लोगों ने अपने घरों में शौचालय बनवाने तथा उसे उपयोग में लाने की मुहिम में खुलकर भागीदारी की थी सरकार ने एक बार फिर उन व्यक्तियों के परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए मौका दिया है
जिनके घरों में किसी कारण वंश शौचालय नहीं बन पाया था जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उन शौचालयों के निर्माण के लिए ₹12000 की रासी प्रदान की जा रही हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुशील कुमार ने बताया कि आवेदक भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकता है ऑनलाइन करने का लिंक आपको नीचे दे दिया गया है।
लाभार्थियों के फार्म बनने के बाद जिला खंड व ग्राम स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा वेरिफिकेशन की जाएगी वेरिफिकेशन के बाद लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।
जो भी पात्र परिवार हैं वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं हरियाणा सरकार द्वारा पात्र परिवार को ₹12000 की राशि फिर से देनी शुरू हो गई है ऑनलाइन ही करें ।
Important Links
- Block Wise List :- click here
- Registration :- click here
- Join Telegram Channel :- Click here.
- Join Youtube Channel :- Click here.
Tags:
free-shauchalay-yojana
free-toilet-apply-online
govtscheme
haryana-free-toilet-registartion
haryana-free-toilet-registration
haryana-free-toilet-scheme
haryana-free-toilet-scheme-apply
haryana-scheme
Rohit
ReplyDelete