Haryana Government :- हरियाणा सरकार की नई अपडेट के अनुसार जाति प्रमाण पत्र फैमिली आईडी से बनने शुरू हो गए है। SC Caste Certificate तो बहुत टाइम पहले शुरू हो गया था। अभी BC Caste Certificate भी फैमिली आईडी से बनना शुरू हो गया है। इस पोस्ट में हम इसी भरे में जानेंगे, अगर आपको Bc Caste Certificate बनवाना है तो किस प्रकार से बनवा पाएंगे।
BC Caste Certificate
आप सभी को पता होगा पहले जब आप जाति प्रमाण पत्र बनवाते थे तो उसके लिए आपको पहले सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे। ऐसे में सबसे पहले आपको MC के साईन और अगर आप गांव से है सरपंच के साईन करवाने के बाद पटवारी को रिपोर्ट करवानी पड़ती थी। अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं अभी आपको किसी के भी साईन करवाने की आवश्कता नहीं है।
फैमिली आईडी और BC Caste Certificate
अगर आप हरियाणा के निवासी है तो आप सभी को पता होगा हरियाणा में फैमिली आईडी का अब मुख्या रोल है किसी भी स्कीम को आपने अप्लाई करवाना है तो ऐसे में आपकी फैमिली आईडी बनी होनी चाहिए और वेरिफिकेशन हुई होनी चाहिए। और अगर आपने अभी तक फैमिली आईडी नहीं बनवाई है तो सबसे पहले आपको फैमिली आईडी बनवानी होगी उसके बाद साईन कर कर फैमिली आईडी को पोर्टल पर अपलोड करवाना होगा, उसके बाद आपका सारा डाटा सरकार के पास चला जाता है। और फिर सरकार द्वारा फैमिली आईडी को वेरिफाई किया जाता है।
सरकार द्वारा फैमिली आईडी का डाटा लगातार वेरिफाई किया जा रहा है चाहे बात करें इनकम की या बात करें जाति की।
BC Caste Certificate कैसे बनेगा
Bc Caste Certificate बनवाने के लिए आपको saralharyana.gov.in साईट पर जाना हैं और उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में टाइप करना है Backword Class Certificate
आपको सरल हरियाणा में 1 नंबर पर सर्विस मिल जाएगी |
कैसे अप्लाई करें
Backword Class Certificate सर्विस में आने के बाद आपको अपनी फैमिली आईडी नंबर दर्ज करना है और जिसका भी जाति प्रणाम पत्र बनाना है उसका नाम सेलेक्ट करना है और Send OTP पर क्लिक करना है |
फैमिली आईडी में दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगी |
OTP दर्ज करते ही आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी आपको तमाम जानकरी भरने के बाद आप Submit कर देंगे |
आप अपने नजदीकी किसी भी CSC Centre (अटल सेवा केन्द्र )पर अप्लाई करवा सकते है |
Important Links :-
- SC Caste Certificate Apply Link :- Click here
- BC Caste Certificate Apply Link :- Click here
- Join Telegram Channel :- Click here.
- Join Youtube Channel :- Click here.
Tags:
bc-caste-apply-online-through-family-id
haryana schemes
haryana-bc-caste-apply-online
haryana-bc-caste-certificate-kaise-banaye
haryana-bc-caste-family-id-kaise-banaye
haryana-bc-caste-kaise-bane