Haryana Bijli Bill Connect With Family ID | हरियाणा बिजली बिल से फैमिली आईडी जोड़नी जरूरी, मिलेगा लाभ

 Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam

Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam

DHBVN & UHBVN Update KYC - Links Family Id

www.kaushalrojgar.in

Short Informantion :- 

जैसा की आप सभी को पता है कि अब हरियाणा में फैमिली आईडी को सभी जगह अनिवार्य कर दिया है उसी प्रकार अब हरियाणा में बिजली कनेक्शन में भी परिवार पहचान पत्र को जोड़ना जरूरी कर दिया है। पीपीपी को देखकर ही विषय में बनने वाली बिजली निगम की योजनाओं का लाभ मिलेगा बिजली निगम उपभोक्ताओं को मैसेज में बिजली मीटर पीपीपी से जोड़ने के लिए लिंक भेज रहा है। अगर आपने भी अभी तक अपने बिजली कनेक्शन से परिवार पहचान पत्र को नहीं जोड़ा तो आज ही जोड़ें लिंक नीचे दिया गया है।

 UHBVN Update KYC - Link Family Id

DHBVN & UHBVN Update KYC Online

  www.kaushalrojgar.in  

    Important Date    

  • Form Starting Date :- 28-03-2022
  • Form Last Date :- No Last date

   Application Fee   
  • UR/OBC/EWS :- 0/-
  • SC/ST/ESM/PWD/ Female :- 0/-
  • Payment Mode :-NA

    क्या लाभ मिलेगा ?    
  • फैमिली आईडी को बिजली कनेक्शन से जोड़ने से विषय में कोई भी स्कीम आती है तो आपको सीधा लाभ मिल जाएगा।
  • सरकार द्वारा गरीब परिवार को जो भी बिल में छूट करनी होगी सीधी कर दी जाएगी उनकी फैमिली आईडी के माध्यम से
    Short Notifification    



   केसे करें   
  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको अपडेट केवाईसी पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर एंटर करना है
  • अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें
  • अपना परिवार पहचान पत्र नंबर दर्ज करें
  • टिकबॉक्स पर पिक करें।
  • अपडेट पर क्लिक करें।



    Important Links  

Post a Comment

Previous Post Next Post