हरियाणा सरकार का ऐलान परिवार पहचान पत्र से कटी पेंशन फिर से होगी शुरू

HARYANA SARKAR : हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग व्यक्तियों की आर्थिक सहायता के लिए पेंशन योजना चलाई हुई है जिस से बुजुर्ग व्यक्तियों को आर्थिक तोर पे बहुत है मदद मिल जाती है | प्रत्येक महीने प्रत्येक बुजुर्ग को इक निश्चित राशी प्रदान की जाती है |

हरियाणा सरकार द्वारा कुछ टाइम पहले परिवार पहचान पत्र  लाया गया जिसमे की प्रत्येक परिवार को अपना परिवार पहचान बनवाना था | और इसी परिवार पहचान पत्र को लेकर बहुत परिवार का डाटा मेच ना होने से पेंशन कट गई थी |

बहुत से परिवार की परिवार पहचान पत्र में इनकम ज्यादा वेरीफाई हो गई है ?
जब आप अपना परिवार पहचान पत्र  बनवाते है तो उसमे आपको इनकम भी बतानी पड़ती है की आपके परिवार की वार्षिक आय कितनी है |  लेकिन सरकार द्वारा  अपने हिसाब से उसे वेरीफाई किया जाता है |

अस्थाई तोर पर बंद पेंशन को फिर से किया जाएगा शुरू 
विभाग द्वारा पेंशन धारको को पेंशन से जोड़ने के लिए खंड स्तर पर Camp लगाये जाएंगे | जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर ने बताया की pension योजना के तहत विभाग की तरफ से दिव्यांग , विदवा और वृद्ध वक्तियों को लाभ दिया जा रहा है वहीं अस्थाई तोर पर बंद की गई पेंशन को भी इक बार फिर से जोड़ने के लिए खंड स्तर पर कैंप लगाएं जा रहे है |


कैंपों में विभिन दस्तावेंजो को लेकर आना होगा साथ 
इन कैंपों में दिव्यांग , बुजुर्गो और विधवायों को मिलने वाली पेंशन में आने वाली कोई समस्याओं का निदान करवाने  के लिए ये सब दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे :- 
  • विधवा पेंशन वाली महिलायों को पति का मृत्यु प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र 
  • दिव्यांग जन को दिव्यांग प्रमाण पत्र 
अधिक जानकारी के लिए आप जिला अधिकारियों से भी बात कर सकते है नंबर नीचे दिए गए हैं।
नोट :- किस जिले में कब कैंप लगेंगे इस की जानकरी के लिए हमारा Telegram Group Join करें ||


Important Links

  • सभी भर्ती की जानकारी के टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें  :- Click here
  • Join Telegram Channel :- Click here.
  • Join Youtube Channel :- Click here.

Post a Comment

Previous Post Next Post