परिवार पहचान पत्र अलग अलग होना हुआ शुरू । Family Id Split Family New Option

Haryana Government :- आप सभी को पता ही होगा हरियाणा सरकार द्वारा फैमिली आईडी यानी परिवार पहचान पत्र को लाया गया था। लेकिन पोर्टल में बहुत सी खामियां देखने को मिल रही थी। इसी बीच एक बहुत बड़ी समस्या ये थी की अगर किसी परिवार की फैमिली आईडी एक साथ बन गई है तो उसे अलग करने का कोई ऑप्शन नहीं था। लेकिन अब आपको बता दें की आज के दिन इस ऑप्शन को एड कर दिया गया हैं। इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि आप किस प्रकार से फैमिली आईडी को अलग करेंगे।

Split Family :- परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर फैमिली आईडी मर्ज करने का ऑप्शन तो पहले से था लेकिन स्प्लिट फैमिली यानी कि अलग फैमिली आईडी करने का नया ऑप्शन लाया गया है। इस ऑप्शन के माध्यम से आप फैमिली आईडी को अलग अलग कर सकते हैं। 
Family Id अलग कैसे करें :- सबसे पहले आपको परिवार पहचान पत्र पोर्टल को लॉगिन कर लेना है। अगर आप एक CSC संचालक है तो आप अपनी ऑफिशल आईडी से से लॉगिन कर लेंगे और अगर आप सिटीजन है तो फैमिली आईडी नंबर डालकर ओटीपी से लॉगिन कर लेंगे। 
  • उसके बाद आप Citizen Login ऑप्शन पर आएंगे आपको Split Family का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • आप अपनी फैमिली आईडी नंबर डालेंगे जो फैमिली आईडी अपने अलग करनी हैं।
  • Search करेंगे
  • उसके बाद आप रीजन सिलेक्ट करेंगे की आप फैमिली आईडी क्यों अलग करना चाहते हैं।
  • उसके बाद मेंबर सिलेक्ट करेंगे और फिर OTP Verify करेंगे। 
  • Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आपको अपना बिजली कनेक्शन नंबर दर्ज करना होगा। 
  • HBVN में आपके डेटा को सर्च किया जाएगा। और अगर आपका बिजली कनेक्शन अलग लगा हुआ फिर ही आप अपनी फैमिली आईडी अलग कर सकते हैं।

Haryana Saksham Yojana Important Links
  • सभी भर्ती की जानकारी के टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें  :- Click here
  • PPP Link :- Click Here
  • Join Telegram Channel :- Click here.
  • Join Youtube Channel :- Click here.

1 Comments

Previous Post Next Post