Dr Ambedkar awas yojana haryana : हरियाणा डॉ आंबेडकर आवास योजना

Dr B.R. Ambedkar Awas Navinikaran Yojana :- हरियाणा सरकार दवारा गरीब परिवार को घर की मरमत करने के लिए आर्धिक सहायता दी जाती है |

हम इस पोस्ट में जानेगें -

  • डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना क्या है ?
  • डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना कोन कोन अप्लाई कर सकता है ?
  • डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना में कितनी धन राशी मिलती है ?
  • डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना में क्या क्या दस्तावेज चाहिए ?
  • डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना कैसे अप्लाई करें ?

डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना क्या है ?
डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवार ( BPL फैमिली ) माकन मरमत के लिए आर्धिक सहायता दी जाती और इस स्कीम का लाभ कोन कोन ले सकता है और कितनी राशी मिलती है ये सब हम इसी पोस्ट में जानेंगे | 

डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना कोन कोन अप्लाई कर सकता है ?
डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना में अगर जाती की बात करें की कोन कोन सी जाती वाले इस फॉर्म को  भर सकते है तो आप सभी को हम बात दें , पहले तो इस स्कीम का लाभ सिर्फ अनसुचित जाती और पिछड़ा वर्ग वाले ही लाभ ले सकते थे लकिन अभी इस स्कीम का लाभ सभी जाति वाले लोग ले सकते है | जहाँ अनुसूचित जाती और पिछड़ा वर्ग वाली जाती को अपनी जाति का प्रणाम पत्र देना होता है वहीँ सामान्य जाति वाले लोगो को अपनी जाति के प्रणाम पत्र में अगर सेहर से है तो वार्ड पार्षद की रिपोर्ट और अगर गावं से है तो सरपंच से जाति की रिपोर्ट तेयार करवा कर देनी होती है |

डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना में कितनी धन राशी मिलती है ?
अगर बात करें की इस स्कीम के तहत BPL Family को कितनी धन राशी मिलती है तो आप सभी को बता दें की पहले तो इस स्कीम के तहत Rs 50000  की आर्धिक सहायता दी जाती थी लेकिन इसे अभी बड़ा कर Rs 80000 कर दिया है |


डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना में क्या क्या दस्तावेज चाहिए ? ( Dr Ambedkar Awas Navinikarn Yojana Documents )
  • परिवार पहचान पत्र 
  • बी पी एल राशन कार्ड 
  • बी पी एल सूचि 
  • आवदेक का आधार कार्ड 
  • माकन की रजिस्ट्री 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • रिहाशी प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता 
  • आवदेक की माकन के साथ 2 फोटो 

डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना कैसे अप्लाई करें ?
डॉ आंबेडकर आवास नवीनीकरण फॉर्म भरवाने के लिए आप उपर बताएगे दस्तावजों के साथ नाजिदिकी CSC Center पर जा कर भरवा सकतें है या आप खुद saral haryana portal पर जा कर अप्लाई कर सकते है |


Important Links
  • सभी भर्ती की जानकारी के टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें  :- Click here
  • Saral Portal :- Click Here
  • Official Website :- click here
  • Join Telegram Channel :- Click here.
  • Join Youtube Channel :- Click here.

Post a Comment

Previous Post Next Post