CSC Haryana :- सरल पोर्टल पर आवेदन कर हरियाणा में ले सकेंगे फिल्म बनाने की मंजूरी
हरियाणा में फिल्म बनाने वाले निर्माताओं को आवेदन करने के लिए बड़ी परेशानी झेलनी नहीं जेलनी पड़ेगी।
अब वह सरल पोर्टल पर आवेदन कर फिल्म बनाने की मंजूरी ले सकेंगे । यही नहीं जब कोई निर्माता फिल्म का निर्माण कर लेगा और हरियाणा में अनुदान के लिए आवेदन करेगा, तो उसे पूरी फिल्म सबमिट करनी होगी।
इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी से होते हुए फाइल विद कमेटी के पास जाएगी। अनुदान तभी मिलेगा जब पूरी फिल्म बनाकर कमेटी के समक्ष अमित करनी होगी।
नीति के तहत हरियाणवी नॉन हरियाणवी फिल्मों के शूटिंग डेज बी बढ़ाए गए हैं। अब जो भी फिल्म निर्माता हरियाणा में फिल्म बनाएगा उसे 50% फिल्म हरियाणा में बनानी होगी। जबकि नॉन हरियाणवी फिल्म 65% हरियाणा में बनानी होगी।
प्रदेश सरकार की तरफ से फिल्म अवार्ड भी दी जाएंगे।
यह जानकारी आज की अखबार में आप देख सकते हैं।
Tags:
haryana-film-apply-on-saral-portal
haryana-new-schemes
saral-haryana
saral-haryana-new-schemes
saral-portal-new-services