Haryana Dairy Loan 50% Subsidy Apply Online : भैंसों पर मिल रहा है लोन 50 प्रतिशत अनुदान के साथ

Haryana Government :- पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं सरकार ने डेयरी ऋण पर अनुदान योजना को दोबारा शुरू कर दिया है। इसके शुरू होने से अनुसूचित जाति ही नहीं बल्कि अब सामान्य जाति के पशुपालक भी सरकार से 25% सब्सिडी पर लोन लेकर 4 से 10 पशुओं की डेयरी खोल सकते हैं। 

हरियाणा सरकार द्वारा 2 कैटेगरी बनाई गई है 4 या फिर 10 पशुओं की डेयरी के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण दिया जाएगा। अगर अनुसूचित जाति से हो तो आपको 50 प्रतिशत अनुदान पर ऋण मिलेगा।

गाय, भैंस के अलावा, भेड़ बकरी तथा सूअर पालन में रुचि रखने वाले पशु पालक भी 25% और 50% अनुदान राशि के लिए ऋण ले सकते हैं।

कोन कोन फॉर्म भर सकता हैं
आपके पास 4 एनिमल या उसे से ज्यादा होने चाहिए
डेयरी के लिए जगह होनी चाहिए।
किसी भी प्रकार का पहले का कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिए।

क्या क्या दस्तावेज चाहिए
फैमिली आईडी
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक कॉपी
बैंक NOC
कैंसल चेक
शेड की फोटो
वोटर कार्ड

कैसे अप्लाई करें
डेयरी लोन के लिए आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जा कर ऑनलाइन करवा सकते हैं। या आप खुद सरल हरियाणा पर ऑनलाइन कर सकते हैं स्कीम नाम और लिंक नीचे दिया गया हैं

स्कीम नाम  :- Application for Establishment of Dairy Units (25%)
Schemes For Establishment Opportunities To Schedule Caste (50%)

    Important Links  


Post a Comment

Previous Post Next Post