New QR Code Family Id Download | Update Family Id

Privar Pehchan Patra 

www.kaushalrojgar.in

Short Informantion :- 

PPP Haryana :- Privar Pehchan Patra - हरियाणा सरकार द्वारा 54 लाख परिवारों का एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा हैं। हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हरियाणा के लोगों को सरकारी योजनाओं का पूर्णत: लाभ उपलब्ध करवाना है। हरियाणा में यदि किसी भी प्रकार की कोई सरकारी योजना का लाभ लेना हैं तो उसके लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी कर दिया गया हैं।

Haryana Govt Jobs,Haryana Dc rate jobs,hbse result,all typs Govt Schemes Please Visit regulary kaushalrojgar.in

परिवार पहचान पत्र  (Family Id)

Haryana Government 

  www.kaushalrojgar.in  

    Benefits Of Family Id    

  • राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा देश हित में जारी किए जाने वाली सभी योजनाएं जैसे छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, या फिर अन्य किसी भी प्रकार की पेंशन का लाभ आपको परिवार पहचान पत्र से मिलेगा
  • वृद्धावस्था पेंशन के लिय अभी आपको कहीं पर भी अप्लाई करने की आवकता नहीं हैं परिवार पहचान पत्र में 60 वर्ष आयु होने पर अपने आप वृद्धावस्था पेंशन लग जाएगी।
  • जाति प्रमाण पत्र के लिए भी आपको अब किसी के भी सिग्नेचर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आप घर बैठे जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
  • इनकम सर्टिफिकेट भी आपको बार-बार बनवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी परिवार पहचान पत्र में ही आपकी इनकम दी रहेगी
  • परिवार पहचान पत्र से ही आप अपना राशन ले पाएंगे राशन कार्ड की भी अभी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही पत्र परिवार के बीपीएल राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं इसके लिए आपको कहीं पर भी ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।


  Family QR Code Download Process   
  • फैमिली आईडी की नई अपडेट के अनुसार अब आपकी फैमिली आईडी में एक QR Code रहेगा जिसे स्कैन करने पर आपकी फैमिली का सारा डाटा आपके सामने आ जाएगा।
  • इसीलिए अब आपको अपनी फैमिली आईडी का नया प्रिंट निकलवा लेना है उसमें QR Code लगा आएगा।
    परिवार पहचान पत्र कैसे निकाले     
परिवार पहचान पत्र निकालने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर भी जा सकते हैं और आप ऑफिशल वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं उसके बाद आपको अपनी फैमिली आईडी नंबर डालना होगा अगर आपको अपनी परिवार पहचान पत्र यानी की फैमिली आईडी का नंबर नहीं पता तो आप आधार कार्ड के माध्यम से भी फैमिली आईडी निकाल सकते हैं।

    Important Links :-

Post a Comment

Previous Post Next Post