नया सरकारी कार्ड लॉन्च । My GOV CARD | New India Citizenship Card

  India Citizenship Card 2022

New India My GOV

www.kaushalrojgar.in

Short Informantion :-

हमारे देश प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है । आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक नए कार्ड को जारी किया गया है । इस कार्ड का नाम हैं Indian Citizenship Card । माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक नए भारत की शुरुआत की जा रही है एक नया भारत तैयार किया जा रहा है। 

New India MYGOV Card

Indian Citizenship Card 

  www.kaushalrojgar.in  

    Card benefits    

  • इस कार्ड का मुख्या फायदा यह होगा कि जैसे ही आप अपना MyGOv Card बनवा लेते हैं। और बनाते समय जो भी आप मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालते हैं उसी नंबर और ईमेल आईडी पर आपको सरकार की नई नई स्कीम की जानकारी दी जाएगी
  • सरकार के द्वारा जो भी नहीं एक्टिविटीज होंगी वह सभी की जानकारी आपको मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलेगी
  • भारत में ऐसे भी परिवार हैं जिनको सरकार की स्कीम के बारे में पता नहीं चल पाता उन्हें MYGOV Card बनाने पर फायदा होगा।
    What's New     

   कार्ड कैसे बनाएं   
  • सबसे पहले आपको NewIndia.MyGov.in साईट पर जाना हैं 
  • आपको Register Now पर क्लिक करना हैं
  • आपको अपना नाम,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वो आपको दर्ज कर देना हैं
  • उसके बाद आपको कार्ड आपके सामने आ जाएगा।
  • आप चाहें तो आप इस कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं।
    Important Links  

Post a Comment

Previous Post Next Post