Haryana karmchari durghatna Bima Yojana
Haryana Government
www.kaushalrojgar.in
Short Informantion :-
Haryana Government :- लंबे समय से जान हथेली पर रखकर सीवरेज और नालों की मैनुअल सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों के हित में अब सरकार ने बीमा करवाने का फैसला लिया है। इसके तहत ₹500000 का ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट डेथ इंश्योरेंस कवर किया जाएगा।
Haryana Govt Jobs,Haryana Dc rate jobs,hbse result,all typs Govt Schemes Please Visit regulary kaushalrojgar.in,
Haryana Government KarmChari Bima Yojana
www.kaushalrojgar.in
हरियाणा कर्मचारी दुर्घटना बीमा योजना
सीएम मनोहर लाल की ओर से इस मामले में करनाल में सफाई मित्र उत्थान सम्मेलन में 4 अप्रैल 2021 को पिछले साल घोषणा की गई थी सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर आश्रितों को 5 लाख रुपए बीमा राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री हरियाणा कर्मचारी दुर्घटना बीमा योजना तैयार की गई है। अब इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
Haryana safayi Karmchari durghatna Bima Yojana
योग दिवस के दिन इस बारे में सभी जिला उपायुक्त के नाम पत्र लिखकर योजना के बारे में जानकारी भेज दी है इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार के वित्त विभाग की ओर से हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास का गठन किया है इस न्यास का असल मकसद मृत्यु हादसे प्रॉपर्टी का नुकसान होने पर पीड़ितों व उनके आश्रितों को समय पर सहायता उपलब्ध करवाना है। इसी ट्रस्ट के मार्फत एक एमओयू साइन किया गया । इस में इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौता किया गया। यह समझौता 1 साल के लिए किया गया है। इसके तहत ₹500000 तक का ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट डेथ इंश्योरेंस कवर किया जाएग
यह विकास एवं पंचायत विभाग के नियमित और अनुबंधित दोनों तरह के सफाई कर्मचारियों के लिए लागू होगा एमओयू के तहत कलम लेने वाले को संबंधित बीडीपीओ कार्यालय में कर्मचारी की मृत्यु के 30 दिन के अंदर क्लेम की सूचना देनी अनिवार्य होगी इसके लिए निर्धारित फॉर्मेट भरकर देना होगा।
Download Format :-
Important Links :-
- Apply Online :- Update Soon
- Join Telegram Channel :- Click here.
- Join Youtube Channel :- Click here.
Tags:
haryana schemes
haryana-karmchari-durghatna-bima-yojana
haryana-karmchari-free-bima-yojana
haryana-safayi-karmchari-bima-yojana
haryna-5-lakh-bima-yojana
haryna-free-bima-yojana