हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड बनाने का सही तरीका । बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण जानें

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड नया लिंक

www.kaushalrojgar.in

Short Informantion :- 

Haryana Scheme :- अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और आपका बीपीएल राशन कार्ड बना हुआ था और अब आपका बीपीएल राशन कार्ड कट गया है तो वो अब आप जान पाएंगे की आपका बीपीएल राशन कार्ड किन कारणों से कट गया हैं। हरियाणा सरकार द्वारा नया लिंक एक्टिवेट किया गया हैं। इस पोस्ट में आप ये भी जान पाएंगे की बीपीएल की श्रेणी में कोन कोन से परिवार आते हैं। .

Haryana Govt Jobs,Haryana Dc rate jobs,hbse result,all typs Govt Schemes Please Visit regulary kaushalrojgar.in

Haryana BPL Ration Card Status

Haryana BPL Card

  www.kaushalrojgar.in  

    BPL Eligibility    

  • फैमिली आईडी में पूरे परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए
  • फैमिली इनकम टैक्स पे ना करती हों
  • फैमिली आईडी और राशन कार्ड में मेंबर एक जैसे होने चाहिए

   BPL राशन कार्ड कैसे बनाएं   
  • सबसे पहले तो आपकी फैमिली आईडी सही बनी होनी चाहिए
  • फैमिली आईडी साईन कर कर फाइनल अपलोड होनी चाहिए
  • फैमिली आईडी में 1 लाख 80 हजार से इनकम कम होनी चाहिए
  • हम आपको बता दें की अगर आप ऊपर बताई गई Eligibility में आते है तो आपका बीपीएल राशन कार्ड हरियाणा सरकार द्वारा अपने आप बना दिया जाएगा इसके लिए आपको कहीं पर भी अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है।
 Please Note :- अगर आपकी फैमिली आईडी में किसी प्रकार की कोई कमी हैं जल्दी से जल्दी अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जा कर ठीक करवा ले ताकि आने वाली बीपीएल लिस्ट में आपका नाम आ सके।

कैसे पता करें हमारा बीपीएल क्यों कट गया   
  • हरियाणा सरकार द्वारा नया लिंक एक्टिवेट किया गया है जिस से आप जान पाएंगे की आपका बीपीएल राशन कार्ड क्यों कट गया
  • नीचे दिया लिंक पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको citizen corner पर क्लिक करना हैं
  • आपके सामने 2 ऑप्शन आ जाएंगे
  • अब आपको उसने RC Exclusion Reason  पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको अपनी फैमिली आईडी डाल कर OTP पर क्लिक करना हैं
  • अपने जो फैमिली आईडी में नंबर दिया होगा उसपे otp आएगा
  • आपको वो OTP डाल देना हैं
  • उसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा।

    Important Links :-

Post a Comment

Previous Post Next Post