Pm Kisan Details Edit Karen | Aadhar Not Verified Problem Solved

Pm Kisan Yojana :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुछ लाभार्थियों का आवेदन में नाम एवं उनके आधार में अंकित नाम में भिन्नता पाए जाने के कारण योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं एवं पीएम किसान पोर्टल पर एस्से लाभुकों की स्थिति aadhar Not verified दर्शाया जा रहा है । इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे किस प्रकार से आपको अपने आधार का स्टेटस चेक करना है और अगर आपका Aadhar Not Verified  दिखा रहा हैं तो किस प्रकार से आपको ठीक करना हैं।
लाभार्थी पीएम किसान पोर्टल के फार्मर कॉर्नर पर जाकर बेनेफिशरी स्टेटस में आधार का 12 अंक डालने पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। पीएम किसान पोर्टल का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

नाम अंकित प्रक्रिया अपना कर अपना आधार पीएम किसान पोर्टल पर समय या फिर सुविधा केंद्र के माध्यम से सुधार करवा सकते हैं इसके लिए लाभार्थी अपना आधार लेकर सुविधा केंद्र जाएंगे ऐसी स्थिति में लाभुकों के आवेदन में दिए गए नाम का सुधार उनके आधार में दिए गए नाम के अनुसार कराया जाना अनिवार्य है जिला वार Aadhar Not Verified की सूची सभी जिला कृषि पदाधिकारी और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध कराई गई है। 

Aadhar Not Verified सुधार की प्रक्रिया 
आधार की ओरिजिनल कॉपी डाउनलोड करें डाउनलोड करने के लिए आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर My Aadhar मेन्यू में डाउनलोड आधार का प्रयोग करें।
पी एम किसान पोर्टल पर उपलब्ध Farmer Corner अंतर्गत Edit Aadhar Failure Recrords पर क्लिक करें।
Edit Aadhar Failure Recrords मेन्यू का इस्तेमाल करते हुए मांगी गई जानकारी वेबसाइट पर डालें
आपके आधार में जो नाम अंकित हैं वही नाम  English में ही डालें
जानकारी प्रदान करने के बाद 'Edit Aadhar Failure Recrords' पोर्टल में की सूची से स्वयं हट जाएगा।
आवश्यक सुधार होने एवं इसके प्रमाणीकरण में पीएम किसान केंद्रीय दल दिल्ली को कुछ समय लगता है इसलिए अनुरोध है कि आपके द्वारा आवश्यक सुधार के उपरांत आपका Aadhar Status स्वयं ही Aadhar Verified दिखने लगेगा 

बैंक खाता कैसे बदलें।
लाभार्थी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना बैंक खाता चेंज करने के लिए बैंक के द्वारा DBT Activat करवाना होगा। 
जो भी खाता लगाना चाहते हैं उसी बैंक खाते में डीबीटी एक्टिवेट करवाना होगा।

    Important Links  

Post a Comment

Previous Post Next Post