हरियाणा सरकार जल्द बड़ा सकती है 5 गुना पानी की कीमतें
www.kaushalrojgar.in
Short Informantion :-
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से पानी की कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं सिंचाई विभाग व वाटर रिसोर्स अथॉरिटी ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। सरकार के मंजूर करने पर है सरकार ने मंजूर किया तो पानी ढाई से 5 गुना तक महंगा हो जाएगा। सिंचाई के लिए खेती को सप्लाई होने वाले पानी की कीमत 20% बढ़ाई जाएगी, घरों में सप्लाई होने वाले पेयजल की कीमतों में 5% वृद्धि की जाएगी।
Haryana Govt Jobs,Haryana Dc rate jobs,hbse result,all typs Govt Schemes Please Visit regulary kaushalrojgar.in,
अब कितनी कीमत हैं
अभी पीने के जल की सप्लाई के लिए 100 किलोलीटर की कीमत 25₹ है। इसे बड़ा कर 125₹ किया जा सकता हैं।
www.kaushalrojgar.in
Water Resources Authority
Industry, Power Plant, construction worker, Railway, army, को सप्लाई होने वाले पानी के रेट में ढाई गुना वृद्धि होगी।
कीमतें बड़ाने का कारण
अधिकारियों का कहना हैं की सरकार पानी के रेट बड़ा कर पानी बचाने का प्रयास कर रही है। बिल बढ़ने को ध्यान में रखते हुए पानी का कम प्रयोग किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने साल 2018 में पानी की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।
इस प्रकार बढ़ेंगे कीमतें
पेयजल : प्रत्येक घर में 2 महीने में 100 किलो लीटर पानी सप्लाई होता है अब तक इतने पानी के रेट 25₹ निर्धारित है, बढ़ने पर ₹125 का भुगतान करना होगा सरकार 5 गुना दिलबर आने की तैयारी कर रही है
कृषि : सिंचाई के लिए अभी तक 100 किलोमीटर प्रति 100 क्यूबिक मीटर 15 से 120₹ प्रति एकड़ लिया जाता है 20% बढ़ोतरी पर 3 ₹ से 24 ₹ ज्यादा भुगतान लिया जा सकता है।
Tags:
csc-yojana
govt-update
haryana schemes
haryana-news
haryana-water-price-increase
latest-update
water-price