134A school Seat List | 134ए स्कूलों द्वारा सीटें जारी

Haryana 134A :- सरकारी से निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए खोले के पोर्टल पर 300 स्कूलों ने ही सहमति दी है इन स्कूलों में 23875 सीटों पर एडमिशन के लिए पोर्टल पर डिटेल सबमिट की है इनमें सर्वाधिक 2955 सीटें पानीपत में है जबकि सबसे कम 312 सीटें रोहतक में हैं इन स्कूलों ने 99,377 सीटों में से 23875 सीटों पर प्रवेश देने के लिए हां कहा है अब जब यह स्कूल एडमिशन देंगे तो इन्हें प्रति महा शिक्षा विभाग की ओर से राशि प्रदान की जाएगी शिक्षा विभाग ने दूसरी से 12वीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए सीटों का विवरण मांगा था प्रदेश में करीब 7000 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं इनमें से 300 स्कूलों नहीं सहमति दी है यह आंकड़ा करीब 4.28%है शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन 23875 बच्चों को के लिए विभाग को करीब 18 करोड रुपए की सरकार देगी सरकार से मंजूरी मिलने पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी यह दाखिले ₹180000 तक वार्षिक आय वाले विद्यार्थियों के ही होंगे।
जिला वाइस स्कूलों ने दिया ब्यौरा :-
ऐसे मिलेगा एडमिशन
सभी स्कूलों में स्कूल वाइट जो सीटें हैं वह वेबसाइट पर दर्शाई जाएंगी कोई भी बचा इन में दाखिला ले सकेगा दूसरी से पांचवी तक 700 छठी से आठवीं तक 900 और नौवीं से बारहवीं तक 11 सो रुपए की राशि सरकार मासिक फीस के तौर पर अदा करेगी।
एडमिशन के लिए त्यार रखे दस्तावेज
परिवार पहचान पत्र
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड बच्चे का और पिता का
मोबाइल नंबर
बच्चे की फोटो
क्लास प्रमाण पत्र
प्रदेश सरकार ने यह योजना नए सिरे शुरू की है खास बात यह है कि इसके तहत गरीब बच्चों को दाखिला मिलेगा इससे पहले 134 के तहत दाखिला मिलता था सरकार ने योजना में गरीब बच्चों को दाखिला देने के लिए स्कूलों से सहमति मांगी थी।

जल्द ही सरकार द्वारा एडमिशन स्टार्ट किए जानेंगे, समय समय पर जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जोड़े 
    Important Links  

2 Comments

  1. 134a admission kab start hunge

    ReplyDelete
  2. 134a me jind City kkon se school h btaye... Call me 9354106060

    ReplyDelete
Previous Post Next Post