हरियाणा कौशल रोजगार निगम
जैसा की आप सभी को पता है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर नए नए अपडेट होते रहते हैं और नए-नए इसमें ऑप्शन आ रहें हैं। इसमें अब एक ने ऑप्शन को और ऐड कर दिया है जिसकी बहुत ज्यादा जरूरत थी आप सभी को।
सबसे पहले इसमें एक JOB Vacant के नाम से ऑप्शन ऐड किया गया था जिसमें आपको आने वाली सभी जॉब्स के बारे में पता चलेगा।
उसके बाद साइट पर ग्रीवेंस के नाम से एक ऑप्शन ऐड किया गया । इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं आपको जो भी शिकायत है इस पोर्टल को लेकर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
अब इसमें एक नया ऑप्शन यह ऐड किया गया है कि आपने जो अपनी शिकायत दर्ज की है आप उसे ट्रैक कर पाएंगे। मतलब आप अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर पाएंगे ।
अपनी शिकायत का स्टेटस चेक करने के लिए जैसे ही आप ट्रेक स्टेटस पर क्लिक करेंगे आप समस्या प्रबंधन प्रणाली पर विजिट हो जाएंगे। जो आपने शिकायत दर्ज की थी उसमें आपको एक टिकट नंबर मिलता है वह टिकट नंबर डालकर और कैप्चा फील करके आप अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Important Links
- Apply Onlne :- click here
- Join Telegram Channel :- Click here.
- Join Youtube Channel :- Click here.
Tags:
haryana-kaushal-rojgar
haryana-kaushal-rojgar-registration
kaushal-rojgar
kaushal-rojgar-fresh
kaushal-rojgar-fresh-registration
kaushal-rojgar-new-vacancy
kaushal-rojgar-registration