Haryana CET Policy | हरियाणा सीईटी सामाजिक आर्थिक मानदंड के 5% अंक कैसे मिलेंगे

 Hssc CET :- हरियाणा सरकार के विभागों बोर्डों निगमों विश्वविद्यालयों वैधानिक संस्थाओं और प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित अन्य एजेंसियों में ग्रुप सी और डी के पदों पर चयन के लिए सीईटी कि पिछले साल के जारी नोटिस में बदलाव होगा । 


अब संशोधित अधिसूचना के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो पाएगी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संशोधित सीईटी पॉलिसी को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है अगले सप्ताह से इस संशोधित पॉलिसी की अधिसूचना जारी हो जाएगी।

सीईटी टेस्ट के अंको में सामाजिक आर्थिक मानधन के 5% अंक जोड़कर सीट इसको बनेगा

टीईटी की परीक्षा में जनरल उम्मीदवारों को कम से कम 5% अंक लेने होंगे जबकि आरक्षित उम्मीदवार को 4% अंक लेने होंगे इनमें से कम होंगे तो वह भर्ती की अगली पर किराए के लिए अयोग्य होगा और उसे दोबारा सीईटी टेस्ट देना होगा सीईटी परीक्षा में जितने अंक आएंगे उस में सामाजिक आर्थिक मदद के अधिकतम 5% अंक जोड़कर सीट इसको बनेगा यही सीईटी स्कोर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होगा ।

ग्रुप सी के लिए 10+2 और ग्रुप डी के लिए 10वीं या कम योग्यता जरूरी 

ग्रुप सी पदों के लिए 10+2 न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होगी जबकि ग्रुप डी पदों के लिए 10वीं यह ग्रुप डी एक्ट में निर्धारित न्यूनतम योग्यता जरूरी होगी 10वीं या उनकी कक्षाओं में एक विषय हिंदी और संस्कृत होना आवश्यक है।


हरियाणा सीईटी पॉलिसी अगले सप्ताह जारी होने की संभावना जून के आखिरी सप्ताह में सीईटी एग्जाम होगा।


Important Link    

Post a Comment

Previous Post Next Post