134A Admission 2022-2023 | 134ए एडमिशन 2022-2023

Haryana 134A :- प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा जानकारी दी गई है कि हरियाणा 134a फॉर्म अभी बंद नहीं होंगे। इस वर्ष 134ए के तहत ऐडमिशन लिए जाएंगे। कंवरपाल गुर्जर ने बताया की कक्षा 1 से दाखिले आरटीई के तहत लिए जाएंगे और कक्षा 2 से दाखिले 134a के तहत लिए जाएंगे।
134A Admission 2022-23

134ए क्या हैं ?
134a नियम हरियाणा में गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में फ्री शिक्षा प्रदान करता है। जिस भी परिवार की 1 लाख 80 हजार से इनकम कम है वह परिवार अपने बच्चों को 134a नियम के तहत प्राइवेट स्कूल में फ्री शिक्षा दिलवा सकते हैं।

134ए नियम बंद होने जा रहा हैं ।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुजर जी ने बताया 134ए नियम को एकदम से बंद नहीं किया जाएगा। 134ए नियम को चरणबद्ध तरीके से खत्म किया जाएगा। मतलब हर वर्ष एक कक्षा कम कर दी जाएगी। जैसे कि इस वर्ष 134ए के तहत दाखिले कक्षा 2 से स्टार्ट होंगे और अगले वर्ष 134 के तहत दाखिले कक्षा 3 से स्टार्ट होंगे फिर अगले वर्ष कक्षा 4 से स्टार्ट होंगे इसी प्रकार चरणबद्ध तरीके से 134ए नियम को खत्म कर दिया जाएगा।

फीस भी तह
बच्चों की पढ़ाई के लिए फीस भी निर्धारित की है जिसके तहत 134 नियम के तहत पढ़ने वाले दूसरी से पांचवी कक्षा वाले बच्चों के लिए ₹700 फीस। और छठी से आठवीं कक्षा वाले बच्चों के लिए ₹900 फीस और कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए 11 सो रुपए महीना सरकार देगी। ट्रांसपोर्ट से लेकर किताबो तक का खर्चा पेरेंट्स को ही पे करना होगा।

134ए Admission 2022-23 कब स्टार्ट होंगे ?
134ए एडमिशन Session 2022-23 जल्दी स्टार्ट होने वाला है। अभी तक ऑफिशल नोटिफिकेशन कोई भी नहीं आया है जैसे कोई नोटिफिकेशन आ जाएगा तो हम आपको टेलीग्राम चैनल के माध्यम से सूचित कर देंगे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    Important Links  

Post a Comment

Previous Post Next Post