Haryana kaushal Rozgar nigam registration
Haryana kaushal Rozgar nigam 2021
Haryana Kaushal Rojgar Nigam
Haryana kaushal Rojgar
Kaushal Rojgar
HKRN
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पंजीकरण दो चरणों में लिए जाएंगे। पहले चरण के लिए आवेदन स्टार्ट हो गए हैं।
हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत की है जिसका मकसद है कि जो ऑफलाइन फॉर्म डीसी रेट की भर्तियां भरी जाती थी वह सारी भर्तियां अब ऑनलाइन की जाएंगी जितने भी कॉन्ट्रैक् व डीसी रेट की भर्तियां हैं वह सारी अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती होंगी । पहले जब कोई वैकेंसी निकलती थी तो बहुत से कैंडिडेट को इन का पता भी नहीं चल पाता था और विभाग अपनी तरफ से ही भर्तियों को पूरा कर लेता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब सब कुछ ऑनलाइन होगा ऑनलाइन ही भर्तियां निकाली जाएंगी डीसी रेट की वैकेंसी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत ही होंगी अब हर कोई अपनी वैकेंसी भर सकेगा ऑनलाइन के माध्यम से और भ्रष्टाचार बिल्कुल खत्म हो जाएगा।
हरियाणा में कच्चे कर्मचारी यानी डीसी रेट भर्तियां अभी तक ठेकेदार के माध्यम से होती थी लेकिन अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम (haryana kaushal Rozgar nigam) के माध्यम से होंगी।
जैसे हरियाणा में पक्की नौकरियों के लिए HSSC और HPSC करता है उसी प्रकार हरियाणा की कच्चे कर्मचारियों की भर्ती HKRN के द्वारा ऑनलाइन ही की जाएगी ।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम इसके सिलेक्शन की बात करें तो गरीब परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
जिस परिवार की 80 हजार से इनकम कम है उसे सरकार द्वारा 40 नंबर दिए जाएंगे।
जिस परिवार की 200000 से इनकम कम है उसे सरकार द्वारा 30 नंबर दिए जाएंगे।
जिस परिवार की 300000 से इनकम कम है उसे सरकार द्वारा 20 नंबर दिए जाएंगे।
जिस परिवार की 400000 से इनकम कम है उसे सरकार द्वारा 10 नंबर दिए जाएंगे।
जिस बच्चे के पास स्पेशल क्वालिफिकेशन या स्पेशल कोई कोर्स होगा उसे 20 नंबर दिए जाएंगे।
कॉमन एलिजिबल टेस्ट (CET) के 10 नंबर दिए जाएंगे।
Age Preference :-
First Preference :- 30-36yr
Second Preference :- 36-42yr
Third Preference :- 24-30yr
Fourth Preference :- 18-24yr
Haryana Kaushal Rojgar Nigam का रजिस्ट्रेशन फैमिली आईडी के माध्यम से ही किया जाएगा जिन्होंने अभी तक फैमिली आईडी नहीं बनाई सबसे पहले वह अपनी आईडी बनवा लें।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पंजीकरण दो चरणों में लिए जाएंगे और पहले पंजीकरण के आवेदन स्टार्ट हो गए हैं हम आपको बता दें कि पहले चरण में पंजीकरण वही कैंडिडेट कर सकते हैं जिनका पास कोई अनुभव है या फिर वह पहले से किसी डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं
हरियाणा कौशल रोजगार की ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च हो गई है लिंक नीचे दिया गया है।
Official website:- click Here
Registration :- Click Here
Tags:
haryana-jobs
haryana-kaushal-rojgar-nigam
haryana-kaushal-rojgar-nigam-registration
haryana-kaushal-rojgar-registration-link
HKRN
how-to-registration-haryana-kaushal-rojgar-nigam